एशियाई डेवलपमेंट बैंक
एशियाई डेवलपमेंट बैंक एक क्षेत्रीय विकास बैंक है, इसकी स्थापना19 दिसंबर 1966 को हुयी थी, इसका मुख्यालय मेट्रो मनीला ,फिलीपींस में है।

एशियाई डेवलपमेंट बैंक एडीबी (ADB) का प्रारूप काफी हद तक वर्ल्ड बैंक के आधार पर है और इसे जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए बनाया गया था यहां भी भारित वोट प्रणाली यानी शेयर आधारित की व्यवस्था है।
जापान बैंक के सर्वाधिक बड़े शेयरधारकों में से है।
एडीबी (ADB) जापान की आर्थिक स्वार्थ सिद्धि करता है क्योंकि इसके ऋण अधिकतर इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, साउथ कोरिया और फिलीपींस जाते हैं, ये सब ऐसे देश हैं जिनके साथ जापान के महत्त्वपूर्ण व्यापारिक सम्बन्ध हैं।
ADB अंतर्राष्ट्रीय कार्बन बाज़ारों में क्षेत्रीय देशों की नई भागीदारी, घरेलू जलवायु लक्ष्यों को लागत प्रभावी ढंग से पूरा करने तथा अतिरिक्त वित्त प्रवाह उत्पन्न करने के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।